छतरपुर में गरजे अखिलेश यादव, BJP की पुरानी परंपरा है चुनाव आते ही ED को छोड़ देती है, MP में विकल्प ढूंढ रही जनता - PDA गठबंधन इंडिया गठबंधन से बड़ा
Akhilesh Yadav on Bhupesh Baghel: उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की नौगांव विधानसभा पहुंचे. वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय तिवारी के समर्थन में आयोजित जनसभा में सम्मिलित हुए. इस दौरान उन्होंने भूपेश बघेल पर महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों से 500 करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत लेने के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
छतरपुर। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को छतरपुर के नौगांव में सपा प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी के समर्थन में एक सभा की. अखिलेश यादव ने अपनी सभा में बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर 500 करोड़ रुपए लेने के आरोप पर कहा कि ''चुनाव आते ही बीजेपी किसी पर भी आरोप लगा सकती है और कुछ भी कर सकती है.''
भाजपा किसी पर भी आरोप लगा सकती है: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महाकाल ऐप मामले में 500 करोड़ लेने के आरोप पर अखिलेश ने कहा कि ''चुनाव के दौरान में ये बातें उठ रही है की लेन देन हुआ है. BJP की पुरानी परंपरा है, चुनाव आते ही ED को छोड़ देती है. बीजेपी किसी पर भी आरोप लगवा सकती हैं और यह परम्परा रही है की चुनाव आया और ईडी इनकम टैक्स से परेशान करो, लेकिन जनता ने मन बना लिया है भाजपा के सफाये का.''
SP की ऐतिहासिक जीत होगी: उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता अब कांग्रेस भाजपा दोनों से ऊब चुकी है, इन दोनों दलों की जनविरोधी नीतियों, झूठे वायदों से जनता परेशान है, जनता के सामने अब समाजवादी पार्टी विकल्प है और जनता समाजवादी पार्टी के साथ है. उम्मीद है की समाजवादी पार्टियों की इतिहासिक जीत होगी.'' उन्होंने कहा कि ''समाजवादी पार्टी किसी से नहीं मिली है, जो समाजवादियों को जिताना चाहते है वह समाजवादियों की मदद कर रहे हैं.
PDA गठबंधन इंडिया गठबंधन से बड़ा:गठबंधन को लेकर अखिलेश ने कहा कि आज कांग्रेस ने मना कर दिया है. लेकिन आगे जब गठबंधन की बात आएगी तो PDA गठबंधन इंडिया गठबंधन से बड़ा है और PDA गठबंधन ही इंडिया गठबंधन बनाएगा.'' क्या आप इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और क्या आपने राहुल गांधी और मल्लिका अर्जुन खड़गे से गठबंधन को लेकर बात की. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ''यह बातें अभी की नही हैं, जब आगे बात आएगी तब देखेंगे.''