मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस प्रशासन की लापरवाही आई सामने, घंटों तक बीच सड़क पर पड़ी रही महिला

जबलपुर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, इसी बीच पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. जहां दरहाई रोड पर एक अज्ञात महिला बीच सड़क पर घंटों तक पड़ी रही, जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को देने पर वहां की पुलिस ने दूसरे थाना का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया.

Unknown woman lying in the road for hours
घंटों तक बीच सड़क में पड़ी रही अज्ञात महिला

By

Published : May 7, 2020, 1:43 PM IST

Updated : May 7, 2020, 3:05 PM IST

जबलपुर।जिले में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा देखा जा रहा है. इसी बीच पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसमें दरहाई रोड पर एक अज्ञात महिला बीच सड़क पर घंटों पड़ी रही और पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं थी. जब कुछ स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी तो दूसरे थाना क्षेत्र का मामला बताकर पुलिस अपना पल्ला झाड़ लिया.

घंटों तक बीच सड़क में पड़ी रही अज्ञात महिला

शहर का क्वॉरेंटाइन जोन हनुमान ताल

दरहाई से हनुमान ताल रोड के बीच एक अज्ञात महिला बीच सड़क पर घंटों तक पड़ी रही, कुछ लोगों को अंदेशा हुआ कि इस महिला की मौत हो गई है. जिस स्थान पर महिला पड़ी हुई थी वह कोरोना वायरस का क्वॉरेंटाइन सेंटर है. जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाने में महिला के विषय में सूचना दी. सूचना के बाद कोतवाली थाने से एक एएसआई मौके पहुंचे जिन्होंने 108 को सूचना देने के बजाय हनुमान ताल थाना का मामला कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया.

वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फिर से डायल हंड्रेड को दी, जहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिला. फिलहाल हनुमान ताल क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में है. लिहाजा पुलिस प्रशासन की थोड़ी सी लापरवाही किसी बड़ी घटना को अंदेशा दे रही है. वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला बेहोश है, इस वजह से रोड के बीच में पड़ी हुई है.

Last Updated : May 7, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details