छतरपुर।चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बीती 2 जनवरी को अलीगंज और मोहनगंज मुहल्ले में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपियों कोेपास से पुलिस ने मोबाइल सहित एक लाख रुपये के जेवरात भी बरामद किए हैं.
दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, मोबाइल सहित लाखों के जेवरात बरामद - two thieves arrested
बिजावर पुलिस ने उन दो चोरों को धरदबोचा है, जिन्होंने बीती 2 जनवरी को करीब 6 घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के पास से पुलिस को एक लाख रुपये के सामान भी मिले हैं.
बीते 2 जनवरी को बदमाशों ने कुल 6 घरों को निशाना बनाया था और नकदी सहित जेवरात लेकर फरार हो गए थे. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इसी बीच सूचना मिली कि दोनों आरोपी छतरपुर में देखे गए. लिहाजा पुलिस ने दोनों को छतरपुर के टौरिया मुहल्ला से गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. बिजावर थाना प्रभारी ने इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया आरोपी जुआ खेलने के आदि थे, इसलिए चोरी की वारदाताओं को अंजाम देते थे.