छतरपुर।जिलेभर में कोरोना वायरस के रोकथान के मद्देनजर 3 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है. वहीं 11 जुलाई यानि शनिवार लॉकडाउन का दूसरा दिन है, लेकिन फिर भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. एक बार फिर से दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से एक पुलिसकर्मी है, तो दूसरा व्यापारी है. जहां यह मरीज मिले हैं जिला प्रशासन ने उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर संदिग्ध मरीजों को तलाशने का कार्य कर रही है. फिलहाल शहर पूरी तरह से लॉक कर दिया गया है. वहीं जगह-जगह पर पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है.
शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन सकते में है. लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री चेक की जा रही है. इसके अलावा इनके संपर्क में आए लोगों की खोज की जा रही है. फिलहाल इन दोनों मरीजों को जिला अस्पताल में क्वारंटाइन कर दिया गया है.
जिलेभर में अभी तक पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 61 हो गई है. लगातार शहर और आसपास तेजी से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ना सिर्फ सतर्क है, बल्कि पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना से निपटने की तैयारी में जुटा हुआ है. कलेक्टर शीलेंद्र सिंह खुद इन तमाम मामलों पर अपनी नजर बनाए हुए है.
शहर में स्थित प्रभारी मोहल्ले के रहने वाले एक व्यवसायी और एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से ही हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत उक्त जगह को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. इसके अलावा सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यापारी और पुलिसकर्मी का किन लोगों से संपर्क था.
जिले में जिस तरह से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं. इससे ना सिर्फ जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है, बल्कि कलेक्टर ने होम क्वारंटाइन को लेकर सख्त निर्देश भी दिए हैं. कलेक्टर शीलेंद्र सिंह का कहना है जो लोग होम क्वारंटाइन को सख्ती से पालन नहीं करेंगे, उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.