मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुरः पुलिस हिरासत में युवक की आत्महत्या के मामले में दो आरक्षक निलंबित

छतरपुर में पुलिस हिरासत में एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामलें में दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज था.

दो आरक्षक निलंबित

By

Published : Aug 31, 2019, 11:18 PM IST

छतरपुर। पुलिस हिरासत में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में दो आरक्षकों को निलंबित किया गया है. युवक पर दुष्कर्म का आरोप था. हालांकि उसके परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि युवक ने आत्महत्या नहीं की है. बल्कि पुलिस की पिटाई की वजह से उसकी मौत हुई है.

पुलिस हिरासत में युवक की आत्महत्या के मामले में दो आरक्षक निलंबित

मृतक के भाई ने बताया की उसके भाई वीरेंद्र पर दुष्कर्म का केस चल रहा था. जिसकी जांच चल रही थी. उसके भाई ने पुलिस में सरेंडर किया था. लेकिन कई दिनों से पुलिस उसे उसके भाई से मिलने नहीं दे रही थी. इस मामले में कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन फिर भी उसे मिलने नहीं दिया गया. मृतक के भाई का आरोप है उसकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई है.

शुक्रवार को वीरेंद्र को मेडिकल सैंपल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. वही सैंपल देते वक्त उसने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद स्वास्थ्य केंद्र का बाथरूम सील कर दिया गया था. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इस घटना पर इंक्वाइरी बैठाई गई. जिलेभर से पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद दो पुलिस आरक्षकों को निलंबित किया गया है. जबकि एसआई सुनीता बिंदुआ को जांच के आदेश दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details