छतरपुर। भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव बढ़ गया है. गलवान घाटी पर सोमवार शाम को भारतीय सैनिक और चीनी सैनिक के बीच हिंसक झड़प हुई. चीन द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को जिले के बिजावर के जटाशंकर धाम में युवा समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही शाहिद हुए वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए जटाशंकर भगवान से प्रार्थना की.
युवाओं ने कहा कि वे सभी देश के सैनिकों के साथ हैं. उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि सैनिकों के बलिदान का चीन से बदला लिया जाए और चीन का कोई भी सामान भारत में ना आये. इसके अलावा उन्होंने सभी भारत वासियों से भी निवेदन किया है कि चाइना का कोई भी सामान ना खरीदें.