मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौगांव में परिवहन विभाग ने की बसों की चेकिंग - चेकिंग अभियान

सीधी हादसे के बाद परिवहन विभाग सख्त नजर आ रहा है. शनिवार को नौगांव थाने के सामने बसों की चेकिंग की गई. वहीं कई बसों पर चालानी कार्रवाई की गई.

Bus checking officer
बस की चेकिंग करते अधिकारी

By

Published : Feb 20, 2021, 9:09 PM IST

छतरपुर। सीधी में हुए बस हादसे के बाद परिवहन विभाग की आंखें खुल गई हैं. परिवहन आयुक्त और कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर जिले में भी बसों की चेकिंग का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम शनिवार को छतरपुर के नौगांव में थाने के सामने हाईवे पर बसों की जांच की गई. खासतौर से ओवरलोडिंग, फिटनेस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट आदि जांचें की गई.

परिवहन विभाग ने की बसों की चेकिंग

'53 मौत' पर भी नहीं खुली नींद! परिवहन मंत्री के क्षेत्र में दौड़ रही 'मौत' की बसें

चालानी कार्रवाई की गई

एसडीएम विनय द्विवेदी ने बताया कि यात्री वाहनों की चेकिंग की गई. जांच के दौरान चार गाड़ियों की फिटनेस, ओवरलोडिंग, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, इमरजेंसी गेट को चेक किया गया. वहीं करीब 12 से अधिक बसों पर चालानी कार्रवाई की गई. इसके अलावा विभिन्न धाराओं के तहत अन्य कार्रवाई की गई है. एसडीएम के मुताबिक यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले बस चालकों और मालिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details