टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत, 14 कर्मचारियों को किया गया क्वॉरेंटाइन - corona virus
सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत के बाद पेंच टाइगर रिजर्व के 14 कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, दरअसल न्यूयॉर्क के एक जू में बाघ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद प्रबंधन ने ये कदम उठाया है.
छिंदवाड़ा: न्यूयॉर्क के जू में बाघ कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भारत में भी देश के सभी टाइगर रिजर्व को एडवाइजरी जारी करते हुए बाघों की बारीकी से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में 4 अप्रैल को बीमारी के दौरान एक बाघिन की मौत हो गई थी. इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया था की बाघिन की नाक बहने के साथ ही उसके लंग्स फंक्शन खराब थे मौत के बाद बाघिन का पीएम करके पार्क में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था.
बीमार बाघिन के इलाज के दौरान उसके पास गए डॉक्टरों के अलावा पार्क के 14 कर्मचारियों को सुरक्षा के लिहाज से होम क्वॉरेंटाइन किया गया है और घर में ही रहने के आदेश दिए गए हैं. पेंच पार्क प्रबंधन का कहना है बाघ की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की बाघिन की मौत का क्या कारण है लेकिन कर्मचारियों को घर में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं और सभी की जांच की गई है.