छतरपुर। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मां अपने डेढ़ साल के बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई. घटना के बाद उसका पति और देवर डेढ़ साल के बच्चे को लेकर थाना पहुंच गए. जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
डेढ़ साल के मासूम को छोड़कर कलयुगी मां प्रेमी संग हुई फरार
छतरपुर जिले में एक कलयुगी मां की करतूत सामने आई है जहां प्रेमी के चक्कर में डेढ़ साल के बच्चे को रोते बिलखते छोड़ कर प्रेमी के साथ फरार हो गई.
जिले के सलिय्या गांव में रहने वाले हरगोविंद प्रजापति की पत्नी अपने डेढ़ साल के बच्चे को कमरे में बंद करके भाग गई. हरगोविंद का कहना है कि उसकी पत्नी हैदराबाद में रहने वाले किसी युवक से बात करती थी. कुछ समय पहले वह हैदराबाद में जाकर काम कर रहा था और वहीं उसकी पत्नी भी काम करती थी.
हरगोविंद का कहना है कि उसकी पत्नी के पास से एक मोबाइल भी मिला है और वह मोबाइल उसने नहीं दिलाया था. उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे के लिए फल लेने बाजार में गया था. तभी मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों ने फोन किया. उन्होंने बताया कि तुम्हारा बेटा बंद कमरे में रो रहा है और जब मैंने जाकर देखा तो मेरी पत्नी घर छोड़कर भाग गई थी.