छतरपुर। वैसे तो पूरी दुनिया में राम भक्त हनुमान के हजारों मंदिर मौजूद हैं, लेकिन खजुराहो में भगवान हनुमान का एक ऐसा मंदिर है, जो अपने अनोखे स्वरूप और अद्भुत चमत्कारों के लिए जाना जाता है. इस मंदिर को लोग भैरों वीर के नाम से भी जानते हैं. ये मंदिर खजुराहो के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है.
हनुमान के मंदिर को छू तक नहीं पाया था मुगल शासक, भंवरों के चमत्कार से चौंक गई थी सेना - Bhairo Veer Temple
हजारों साल पहले बने भैरव मंदिर के प्रति लोगों में गहरी आस्था है. मंदिर को पुरातत्व विभाग ने अपनी देखरेख में ले रखा है, लेकिन अभी तक इस मंदिर का निर्माण नहीं कराया. बताया जा ता है कि जब भी कोई इस मंदिर को छूने की कोशिश करता है तो लाखों की संख्या में भंवरे उस पर हमला कर देते हैं.
मंदिर की जानकारी देते हुए रजिस्टर्ड गाइड श्यामलाल बताते हैं कि मंदिर का खजुराहो में अलग ही महत्व है. जब भी कभी गांव में झगड़ा होता है, तो लोग अपने-अपने झगड़े सुलझाने के लिए इस मंदिर में आते हैं. मंदिर को लोग बेहद पवित्र और शक्तिशाली मानते हैं. लोगों की आस्था है कि इस मंदिर में कोई भी व्यक्ति झूठ नहीं बोलता है.
श्यामलाल बताते हैं कि आज भी लाखों की संख्या में भंवरे इस मंदिर की रक्षा करते हैं. यही वजह है कि आज तक मंदिर में निर्माण नहीं हो सका. श्यामलाल बताते हैं कि जब भी कोई इस मंदिर का निर्माण कराने या उसे कुछ नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, तो आज भी भंवरे उन लोगों पर हमला बोल देते हैं.