मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनुमान के मंदिर को छू तक नहीं पाया था मुगल शासक, भंवरों के चमत्कार से चौंक गई थी सेना - Bhairo Veer Temple

हजारों साल पहले बने भैरव मंदिर के प्रति लोगों में गहरी आस्था है. मंदिर को पुरातत्व विभाग ने अपनी देखरेख में ले रखा है, लेकिन अभी तक इस मंदिर का निर्माण नहीं कराया. बताया जा ता है कि जब भी कोई इस मंदिर को छूने की कोशिश करता है तो लाखों की संख्या में भंवरे उस पर हमला कर देते हैं.

फोटो

By

Published : Jun 28, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 12:39 PM IST

छतरपुर। वैसे तो पूरी दुनिया में राम भक्त हनुमान के हजारों मंदिर मौजूद हैं, लेकिन खजुराहो में भगवान हनुमान का एक ऐसा मंदिर है, जो अपने अनोखे स्वरूप और अद्भुत चमत्कारों के लिए जाना जाता है. इस मंदिर को लोग भैरों वीर के नाम से भी जानते हैं. ये मंदिर खजुराहो के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है.

हमुमानजी का चमत्कारी मंदिर
6वीं शताब्दी में जब इस मंदिर का निर्माण कराया गया था, तब से लेकर आज तक स्थानीय लोगों के अलावा दूर-दूर से आने वाले भक्तों में इस मंदिर के प्रति गहरी आस्था है. मंदिर से जुड़ी रोचक किवदंती भी है. बताया जाता है कि सैकड़ों साल पहले एक मुस्लिम शासक ने मंदिर को तोड़ने की कोशिश की थी, वो मुस्लिम शासक हजारों की संख्या में मंदिर को तोड़ने आया था. जैसे ही मंदिर को तोड़ने की कोशिश की गई, तो लाखों की संख्या में भंवरों ने मुस्लिम शासक की सेना पर हमला कर दिया. इसके बाद उस मुस्लिम शासक को वहां से भागना पड़ा, तब से इस मंदिर का नाम भैंरो वीर पड़ गया.

मंदिर की जानकारी देते हुए रजिस्टर्ड गाइड श्यामलाल बताते हैं कि मंदिर का खजुराहो में अलग ही महत्व है. जब भी कभी गांव में झगड़ा होता है, तो लोग अपने-अपने झगड़े सुलझाने के लिए इस मंदिर में आते हैं. मंदिर को लोग बेहद पवित्र और शक्तिशाली मानते हैं. लोगों की आस्था है कि इस मंदिर में कोई भी व्यक्ति झूठ नहीं बोलता है.

श्यामलाल बताते हैं कि आज भी लाखों की संख्या में भंवरे इस मंदिर की रक्षा करते हैं. यही वजह है कि आज तक मंदिर में निर्माण नहीं हो सका. श्यामलाल बताते हैं कि जब भी कोई इस मंदिर का निर्माण कराने या उसे कुछ नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, तो आज भी भंवरे उन लोगों पर हमला बोल देते हैं.

Last Updated : Jun 28, 2019, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details