मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर: तालाब में डूबकर भाई-बहन की मौत, परिवार में छाया मातम

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं. भाई-बहन की मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला छतरपुर के गढ़ी महलरा थाना क्षेत्र का है. घटना की जानकारी तब लगी, जब मासूम तालाब से लौटकर नहीं आए.

मासूमों की मौत के बाद गढ़ी महलरा स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद लोग

By

Published : Mar 27, 2019, 10:13 AM IST

छतरपुर। तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई. मृतक सगे भाई-बहन थे. घटना उस वक्त घटी जब दोनों भाई-बहन पशुओं को पानी पिलाने के लिए तालाब लेकर गए थे. इस दौरान वे तालाब की गहराई में चले गए और उनकी डूबने से मौत हो गई.

वीडियो


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं. भाई-बहन की मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला छतरपुर के गढ़ी महलरा थाना क्षेत्र का है. घटना की जानकारी तब लगी, जब मासूम तालाब से लौटकर नहीं आए.


11 और 9 साल के दोनों बच्चे जब वापस घर लौटकर नहीं आए, तो परिजनों ने उनकी तलाश की. जब दोनों भाई-बहन नहीं मिले, तो पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव तालाब से बरामद किए गए. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details