मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत एसडीएम ने ली बैठक - chatarpur news

जिले के बिजावर जनपद सभाकक्ष में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत एसडीएम ने बैठक ली. बैठक में महिलाओं और बच्चों पर हाेने वाले अपराधाें की जानकारी दी गई.

sdm took  meeting under beti bachao beti padhao
बेटी बचाओ बेटी पढाओ अन्तर्गत एसडीएम ने ली बैठक

By

Published : Feb 23, 2021, 11:51 AM IST

छतरपुर।बिजावर के जनपद सभाकक्ष में एसडीएम राहुल सिलाड़िया ने बैठक ली .बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढाओ ,पाेषण सहित ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति के गठन पर चर्चा हुई. साथ ही महिलाओं ओर बच्चाें पर बढ़ते अपराधाें काे राेकने के लिए लाेगाें काे जागरूक करने पर विचार विमर्श किया गया.

जनपद सभाकक्ष में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अन्तर्गत एसडीएम ने ली बैठक

महिला बाल विकास विभाग की महिला कर्मचारियों ने गांवाें में महिलाओं और बच्चों पर हाेने वाले अपराधाें की जानकारी दी, जिस पर थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियाें की जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. अपराधियाें के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में महिला बाल विकास अधिकारी, थाना प्रभारी, वीईओ, बीआरसी, नगरीय प्रशासन सहित सभी विभागाें के अधिकारी कर्मचारी माैजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details