मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोगों को मास्क मुहैया करा रहे RSS के कार्यकर्ता, लॉकडाउन लगने से कर रहे काम

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश का हर नागरिक अपना सहयोग दे रहा है. इसी कड़ी में छतरपुर के RSS संघ के कार्यकर्ता बृजेश राय लोगों तक मास्क पहुंचाने के काम में जुटे हैं.

rss workers are providing mask to the people of chhatarpur
लोगों को मास्क मुहैया करा रहे RSS संघ के कार्यकर्ता

By

Published : Apr 6, 2020, 7:43 AM IST

छतरपुर। जिले के बसारी दरबाजे मोहल्ले में रहने वाले बृजेश राय एक ऐसे ही स्वयंसेवक हैं. जो पिछले कई सालों से संघ में रहते हुए काम कर रहे हैं छतरपुर जिला जब से लॉकडाउन हुआ है तब से लगातार लोगों के पास पहुंच कर मास्क पहुंचा रहे है.

बृजेश राय पिछले कई सालों से संघ में रहकर काम कर रहे हैं. जिले में जब से लॉक डाउन हुआ तभी से वो सुबह उठकर अपने एक अन्य स्वयंसेवक साथी के साथ हजारों की संख्या में मास्क लेकर उसे वितरण करने के लिए निकल जाते हैं.

बृजेश राय बताते हैं कि शहर में जब से लॉक डाउन हुआ है, तभी से संघ के द्वारा जनमानस की सेवा के लिए कार्यकर्ताओं को आदेश दे दिए गए थे. यही वजह है कि तब से लेकर हम लोग लगातार मास्क वितरण कर रहे हैं. जिन मास्क का हम वितरण कर रहे हैं, ये सभी मास्क संघ के द्वारा ही बनाए जा रहे हैं और संघ के कार्यकर्ता ही वितरण कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details