'खजुराहो नृत्य महोत्सव ने खो दी अपनी चमक'
शहर में खजुराहो नृत्य का आयोजन हुआ, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कला प्रेमियों ने शिरकत की.वहीं शामिल होने आये देशी विदेशी कला प्रेमियों ने लोगों का कहना है कि सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश के लोक कार्यक्रमों में गिरावट हुई है.
एमपी न्यूज
छतरपुर। खजुराहो नृत्य महोत्सव ने अपनी चमक खो दी है. महोत्सव के डायरेक्टर राहुल रस्तोगी ने खजुराहो नृत्य महोत्सव की गुणवत्ता में आई गिरावट को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा "सत्ता परिवर्तन के बाद कुछ चीजें बदल गई हैं" पहली सरकार कला के प्रति संजीदा थी."