मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सीसी रोड, ग्रामीणों ने खराब मटेरियल के इस्तेमाल करने का लगाया आरोप

बिजावर के ग्राम पंचायत एरोरा के अंतर्गत एक गांव में सीसी रोड का निर्माण कार्य में घटिया किस्म के मटेरियल किया जा रहा इस्तेमाल, तीन-चार दिन में ही सीसी रोड उखड़ने लगी, मौलापुरवा गांव के निवासियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत करने की कही बात

मौलापुरवा गांव में बन रही सीसी रोड

By

Published : Apr 26, 2019, 9:10 PM IST

छतरपुर। जिले के बिजावर के ग्राम पंचायत एरोरा के अंतर्गत एक गांव में सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी बीच सड़क बनने से पहले ही उसके उखड़ने का मामला सामने आया है. लोगों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार शासन के पैसे का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. सीसी रोड घटिया किस्म के मटेरियल से बनाई जा रही. जिसके चलते तीन-चार दिन में ही सीसी रोड उखड़ने लगी है.

मामला बिजावर के ग्राम पंचायत एरोरा के अंतर्गत मौलापुरवा गांव का है. जहां प्रधानमंत्री ग्राम पंचायत योजना के तहत सीसी रोड निर्माण कार्य चल रहा है. इस सीसी रोड के निर्माण का टेंडर रामराजा कंपनी को मिला है. ठेकेदार महेन्द्र सिंह द्वारा रोड का काम करवाया जा रहा है. वहीं रोड को बने 4 से 5 दिन हुए ही है कि रोड उखड़ने लगी है. जिसके बाद ग्रामीणों ने ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के तहत काम करने का आरोप लगाया है.

मौलापुरवा गांव में बन रही सीसी रोड

ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर मे निर्माण कार्य में नाले की बालू और घटिया रेत का इस्तेमाल कर रहा है. इसके साथ हीं नियमों को भी अनदेखा किया जा रहा है और सीसी रोड बनाने के लिए घटिया सामग्रियों का इस्तेमाल कर रहा है. मौलापुरवा गांव के लोगों ने रोड की गुणवत्ता और सीसी रोड में भ्रष्टाचार को लेकर मोर्चा खोल दिया और वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details