मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर: नशाखोरी के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, 'नशा नाश की जड़ है' - campaign Awareness

छतरपुर पुलिस ने जिले भरे में नशे के खिलाफ अभियान का बिगुल बजा दिया है. पुलिस ने लोगों को नशा मुक्ति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नशा, नाश की जड़ है.

नशे के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

By

Published : Aug 21, 2019, 1:57 PM IST

छतरपुर। पुलिस ने जिले भरे से नशाखोरी के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. एसपी के निर्देशन पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में छतरपुर के मातगुवा गांव में इस अभियान को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. एएसआई ने लोगों को नशा मुक्ति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नशा, नाश की जड़ है.

नशाखोरी के खिलाफ पुलिस का अभियान

पुलिस ने आम जनता को जागरुक करने लिए एक अभियान चलाया है. जिसके तहत लोगों को नशा से दूर रहने की हिदायत दी है. एएसआई ने बताया कि नशा करने से कई परिवार तबाह हो चुके हैं. जिसको ध्यान में रखते हुये सभी से आग्रह किया जाता है कि वह अपने आसपास हो रहे नशे की बिक्री को पुलिस तक पहुंचाए.

इसके साथ ही युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखे. उनको इसका सेवन न करने दें. क्योंकि नशे के सेवन से शारीरिक और मानसिक दोनों की क्षति होती है और इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के युवा, महिलाएं, बच्चे सहित पुलिसकर्मी भी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details