मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर: पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल, बुजुर्ग दंपत्ति को गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए बुजुर्ग दंपत्ति को गोद में उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति को गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

By

Published : Sep 3, 2019, 11:53 PM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश की पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए दो बुजुर्गों को गोद में उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
तस्वीरों में जिस बुजुर्ग दंपत्ति को आप पुलिस के साथ देख रहे हैं, वह न तो कोई आरोपी है और न ही इन पुलिस वालों के माता-पिता हैं. ये बुजुर्ग दंपत्ति थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रामपुर के रहने वाले हैं.

पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति को गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल
इलाज के लिए दोनों जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां इलाज न मिलने पर वे थाना कोतवाली पहुंच गए. थाने में जाकर बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि दोनों ही बीमार है और उनके घर में कोई भी नहीं है, जिसके बाद थाना कोतवाली पुलिस तुरंत एक्शन में आई और बुजुर्ग दंपत्ति को लेकर जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंच गई. थाना कोतवाली के दो सिपाही मानसिंह राजपूत एवं प्रधान आरक्षक मुन्ना विश्वकर्मा ने बुजुर्गों की मदद करते हुए अपनी गोदी में उठाकर जिला अस्पताल में घूमते रहे और पर्चा बनवाकर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details