छतरपुर।लॉकडाउन के चलते पूरे छतरपुर जिले में आबकारी विभाग सक्रिय नजर आ रहा है. पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रुप से अवैध कच्ची शराब बना रहे लोगों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. अलग-अलग स्थानों से 15-15 किलो ग्राम महुआ लहान के करीब पांच सौ डिब्बे, साथ ही कुल 7 हजार पांच सौ किलो ग्राम महुआ लहान मौके से बरामद किया गया है. जिसका सैंपल लेकर सभी को नष्ट कर दिया गया. वहीं मौके से फरार आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.
पुलिस और आबकारी विभाग ने की छापेमार कार्रवाई, बड़ी मात्रा में कच्ची शराब जब्त - Kanjarpura Police
छतरपुर कलेक्टर के निर्देशन में कंजरपुरा पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से अवैध शराब बना रहे लोगों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. जहां बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब जब्त कर उसे नष्ट किया गया है.
पुलिस और आबकारी विभाग ने की छापेमार कार्रवाई
ये संयुक्त कार्रवाई कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी रविंद्र मानिकपुरी के मार्गदर्शन में बिजावर के कंजरपुरा पुलिस और आबकारी विभाग ने की है. कार्रवाई के दौरान कई स्थानों पर भट्टी चालू थी, जिनसे शराब निकाली जा रही थी. सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया है.
Last Updated : Apr 27, 2020, 11:47 AM IST