छतरपुर।काेराेना संकट के बीच बिजावर में आज अघोषित बिजली कटौती चर्चा का विषय बनी रही. आज सुबह से ही बिजली नहीं होने के कारण लोगों को लॉकडाउन में घर के बाहर घंटों समय गुजारना पड़ा. लाइट नहीं होने से लाेगाें काे पानी की कमी की समस्या का सामना करना पड़ा और लाेग सड़कों पर परेशान नजर आये.
अघोषित बिजली कटौती से परेशान रहे लोग, घंटों गुल रही बिजली - power cut
छतरपुर के बिजावर में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान रहें. जिसके बाद 4 घंटे की कटौती के बाद बिजली आने से लोगों ने राहत की सांस ली.
अघोषित बिजली कटौती से परेशान रहे लोग
विद्युत मंडल के ओआईसी के.के.मिश्रा ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया की उनके अनुसार 132 kV पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था. जिस कारण लगभग चार घंटे बाद ही बिजली की सप्लाई शुरू हाे पाई.