छतरपुर।जिले के वार्ड नंबर 15 बेनीगंज मोहल्ले में रहने वाली कुछ महिलाएं इस समय बेहद परेशान हैं. महिलाओं का कहना है कि उनके पास राशन कार्ड होने के बावजूद भी उन्हें सरकारी राशन मुहैया नहीं कराया जा रहा है. समाजसेवियों द्वारा बांटे जाने वाले लंच पैकेट की वजह से ही उनके परिवार एक वक्त का खाना खा पा रहे हैं, जिस दिन समाजसेवी नहीं आते हैं तो उन्हें भूखा ही सोना पड़ता है.
लॉकडाउन के पहले राज्य शासन ने सभी को तीन-तीन महीने का सरकारी राशन उपलब्ध कराया था. लॉकडाउन के बाद ये निर्देश दिए गए थे कि जिनके पास राशन कार्ड है चाहे वो गरीबी रेखा का हो, अति गरीबी रेखा का या सामान्य राशन कार्ड सभी को राशन दिया जाएगा लेकिन अब धीरे-धीरे स्थितियां साफ होने लगी है. लोग सरकारी राशन के लिए परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं. छतरपुर जिले के वार्ड नंबर 15 में रहने वाली कई महिलाएं पिछले कई दिनों से राशन के लिए परेशान हैं.