मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में मिली छूट का गलत फायदा उठा रहे हैं लोगः पूर्व मंत्री - Statement

छतरपुर जिले में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं मिला है, यही वजह है कि छतरपुर कलेक्टर ने लॉकडाउन में सशर्त ढील दी है.

Former minister Lalitha Yadav's statement, people are taking advantage of the lock-down exemption
पूर्व मंत्री ललिता यादव का बयान, लॉक डाउन में मिली छूट का गलत फायदा उठा रहे हैं लोग

By

Published : Apr 24, 2020, 1:50 PM IST

छतरपुर। जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिला है, यही वजह है कि छतरपुर कलेक्टर ने लॉकडाउन को कुछ शर्तों के साथ ढील दी है. पर लोगों के बेवजह बाहर घूमने के चलते लोगों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है. मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री ललिता यादव ने भी इस पर चिंता जाहिर की है, उनका कहना है कि वो जल्द से जल्द इस मामले में छतरपुर कलेक्टर से बात करेंगी.

छतरपुर जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित एक भी मरीज नहीं मिला है. यही वजह है कि जिला ग्रीन जोन में बना हुआ है. जिसके चलते कलेक्टर ने कुछ छूट दी थी, ताकि लोग आसानी से अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सके, लेकिन कुछ दिनों से लगातार बेवजह उमड़ रही भीड़ एक बार फिर लोगों के लिए चिंता बनी हुई है. जिसको लेकर पूर्व राज्य मंत्री ललिता यादव ने भी सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि जिस तरह से लोग बेवजह अपने घरों से लोग बाहर निकल रहे हैं. निश्चित ही चिंता का विषय है. इस संबंध में छतरपुर कलेक्टर से बात करेंगे और जल्द से जल्द नियम बदलवा किए जाएंगे.

जिस तरह से अचानक भीड़ सड़कों पर आ रही है. ऐसे में लोग एक दूसरे से आसानी से संपर्क में आ सकते हैं. इसमें न सिर्फ सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन हो रहा है. बल्कि लोग बड़ी संख्या में एक स्थान से दूसरे स्थान तक भी जाने लगे हैं. ललिता यादव ने कहा कि उनका इस संबंध में छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह से मीटिंग भी हुई है और जल्द से जल्द पुलिस को एक बार फिर से आदेश दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details