छतरपुर। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आदतन अपराधी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है. चेकिंग के दौरान आरोपी के पास से देसी कट्टा समेत जिंदा कारतूस बरामद किया है. जिले के बमनोरा थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव के पास इंदौरा घाट से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन अपराधी, देसी कट्टे के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद - one arrested by bamnora police
पुलिस ने एक अपराधी को देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.
आदतन अपराधी गिरफ्तार
थाना प्रभारी संजय बेदिया ने बताया है कि, अपराधी गौरव प्रताप सिंह पर पहले से कई अपराध दर्ज है. जानकारी के मुताबिक आरोपी बड़ी घटना को इंजाम देने की फिराक में था. इस बात की सूचना मिलते ही, पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस के साथ दबोचा है. उन्होंने बताया कि, आरोपी पर 25/27आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.