छतरपुर। कमलनाथ सरकार ने जनता की समस्याओं को सुनने शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की है. जहां शिकायतें शहरवासी तो पहुंच रहे हैं. पर अधिकारी नदारद नजर आ रहे हैं. शहर में ये शिविर सिर्फ स्ट्रीट लाइट और सफाई की शिकायतों तक ही सीमित रह गया है. वहीं अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण और राशन कार्ड की समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है.
शहरों में फ्लाप 'शहर सरकार-आपके द्वार', शिविर में नहीं पहुंच रहे अधिकारी
छतरपुर में जनता की समस्याओं को सुनने शहर सरकार आपके द्वार के तहत शिविर का आयोजन किया गया. लेकिन इस शिविर में कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे. जिससे कई लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए परेशान होते रहे.
नगर पालिका नौगांव में शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया. जहां राजस्व विभाग, नगर पालिका और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी तो मौजूद रहे. लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी इस शिविर में मौजूद नहीं रहा. शिविर में स्ट्रीट लाइट और साफ-सफाई की समस्याओं का तुरंत निराकरण कर दिया गया. लेकिन राशन कार्ड, नगर में फैले अतिक्रमण और अव्यवस्था-जलभराव की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया.
शिविर में एसडीएम बीबी गंगेले,तहसीलदार बी पी सिंह सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष अभिलाषा शिवहरे, थाना प्रभारी राकेश साहू, नगर पालिका सीएमओ बसंत चतुर्वेदी के अलावा नगर परिषद का अमला भी मौजूद रहा.