छतरपुर। खजुराहो नृत्य महोत्सव के पांचवे दिन नायर सिस्टर्स ने अपनी कला से मंच पर मनमोहक प्रस्तुति दी. जहां नायर सिस्टर ने मोहिनी नृत्य के माध्यम से खजुराहो नृत्य महोत्सव में अपने नृत्य के माध्यम से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
खजुराहो नृत्य महोत्सव में नायर सिस्टर्स ने दी मनमोहक प्रस्तुति - भारतीय संस्कृति
छतरपुर में खजुराहो नृत्य महोत्सव के पांचवे दिन बेंगलुरु की नायर सिस्टर ने मोहनी नाट्यम और भरतनाट्यम प्रस्तुत किया.
बेंगलुरु से खजुराहो आई नायर सिस्टर वीना और धन्या ने बताया कि वह पिछले 30 सालों से मोहनी नाट्यम और भरतनाट्यम करते आ रही हैं. जिन्होंने विभिन्न जगहों पर अपने डांस के माध्यम से लोगों को भारतीय संस्कृति से परिचय कराया है लेकिन खजुराहो में आकर डांस करना उनके लिए एक अलग ही उपलब्धि है. नायर सिस्टर ने बताया कि उन्होंने आज खजुराहो में मंच पर भगवान श्री कृष्ण के तीनों रूप जो कि सामान्य रूप से लेकर युद्ध और नरसिंह अवतार को मंच पर प्रस्तुत किया है. साथ ही रुक्मणी का भी वर्णन नृत्य के माध्यम से किया गया है.
नायर सिस्टर्स ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि खजुराहो में आकर मंच पर प्रस्तुति करना किसी सपने के साकार होने जैसा है. भले ही 30 सालों में उन्होंने भारत के विभिन्न मंच पर अपने कला का प्रदर्शन किया हो, लेकिन खजुराहो में आकर अपनी कला का प्रदर्शन करना अलग ही सुकून पहुंचाता है.