मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Today: कहीं जमीं ओस की बूंदें तो कहीं तीव्र शीतलहर का अलर्ट जारी, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम..

MP Weather Today: इस समय मध्यप्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने से जीवन अस्त-व्यस्त है. ठंड के कहर से ना सिर्फ इंसान बल्कि जानवरों भी परेशान हैं. इसके अलावा छतरपुर के नौगांव में ओस की बूंदें जमीं होने का भी वीडियो वायरल हो रहा है. (MP Weather Update) आइए जानते हैं कैसा है आज का मौसम और कैसे रहेंगे आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज-(Cold Wave in MP)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 9, 2023, 10:13 AM IST

भोपाल/छतरपुर।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने के आसार है, इसके प्रभाव से अगले 2 दिन तक तापमान सामान्य बना रहेगा, इसके बाद 10 जनवरी से एक और सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश के आसार बन रहे हैं. (MP Weather Update) इसका प्रभाव 14 जनवरी से मध्यप्रदेश के कई जिलों में देखने को मिलेगा और तापमान में गिरावट आते ही ठंड बढ़ेगी, मकर संक्राति के मौके पर ठंड एक बार फिर से असर पकड़ेगी. पिछले 24 घंटे में सर्द हवाओं का रुख कुछ कमजोर पड़ा है, जिससे तापमान सामान्य हुआ है.

आज के मौसम के हाल:इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके कारण सोमवार से बर्फीली हवा थम जाएगी और दिन व रात के तापमान में कुछ राहत मिलेगी. आज सोमवार को भी ग्वालियर चंबल संभाग में और और प्रदेश के मालवा में घना कोहरा व शीतलहर के आसार हैं. देश में आगामी 24 घंटे में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से 10 जनवरी से ग्वालियर में थोड़ी राहत मिलेगी, कई जिलों में फसलों पर पाला भी पड़ सकता है जिसके प्रभाव से दिन में भी तीव्र शीत लहर चलेगी और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही दर्ज होगा. वहीं 9 से 11 जनवरी तक इंदौर में पारा सामान्य के आसपास बने रहेगा. जबलपुर, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभाग में अभी तीन दिनों तक ऐसी ही ठंड पड़ने की संभावना है.(Cold Wave in MP)

सर्दी में अलाव के पास बैठना पड़ सकता है भारी, हो सकते हैं लकवा के शिकार, जानिए बचने के उपाय

नौगांव में जमीं ओस की बूंदें:बात करें मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की तो वहां सर्दी का सितम जारी है. लगातार नीचे गिर रहा तापमान न सिर्फ आम जन जीवन को प्रभावित कर रहा है, बल्कि फसलों के लिए भी भारी नुकसान हो सकता है. जिले के नौगांव में बीती रात -1⁰ सेल्सियत रहा, जिस से नगर में कई जगहों पर पानी एवं ओस की बूंदे जम गईं. नौगांव नगर का इतिहास के अभी तक का यह सबसे कम तापमान रहा है, कुछ लोग मौसम का मजा ले रहे है तो कुछ लोगों के लिए यह मौसम मुसीबत बना हुआ है. (MP Weather Today)

आने वाले दिनों में मौसम के हाल:मध्य प्रदेश मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार तक मौसम के ऐसा ही बना रहने के आसार हैं. इसके बाद 10 जनवरी को नया सिस्टम एक्टिव होगा, जो एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव लाएगा. इसके चलते आने वाले दिनों में प्रदेश में तीव्र ठंड और तेज शीतलहर के साथ पाले का प्रभाव देखने को मिलेगा. वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, जिसके असर से मध्य प्रदेश के मौसम में 10 जनवरी के बाद फिर बदलाव देखने को मिलेगा. पिछले 24 घंटों में कई जिलों में पारा 5 डिग्री से नीचे के साथ घना कोहरा पाला और शीतलहर का असर देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details