भोपाल/छतरपुर।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने के आसार है, इसके प्रभाव से अगले 2 दिन तक तापमान सामान्य बना रहेगा, इसके बाद 10 जनवरी से एक और सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश के आसार बन रहे हैं. (MP Weather Update) इसका प्रभाव 14 जनवरी से मध्यप्रदेश के कई जिलों में देखने को मिलेगा और तापमान में गिरावट आते ही ठंड बढ़ेगी, मकर संक्राति के मौके पर ठंड एक बार फिर से असर पकड़ेगी. पिछले 24 घंटे में सर्द हवाओं का रुख कुछ कमजोर पड़ा है, जिससे तापमान सामान्य हुआ है.
आज के मौसम के हाल:इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके कारण सोमवार से बर्फीली हवा थम जाएगी और दिन व रात के तापमान में कुछ राहत मिलेगी. आज सोमवार को भी ग्वालियर चंबल संभाग में और और प्रदेश के मालवा में घना कोहरा व शीतलहर के आसार हैं. देश में आगामी 24 घंटे में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से 10 जनवरी से ग्वालियर में थोड़ी राहत मिलेगी, कई जिलों में फसलों पर पाला भी पड़ सकता है जिसके प्रभाव से दिन में भी तीव्र शीत लहर चलेगी और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही दर्ज होगा. वहीं 9 से 11 जनवरी तक इंदौर में पारा सामान्य के आसपास बने रहेगा. जबलपुर, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभाग में अभी तीन दिनों तक ऐसी ही ठंड पड़ने की संभावना है.(Cold Wave in MP)