मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: छतरपुर जिले की महाराजुपर विधानसभा सीट पर BJP में घमासान तेज, घोषित प्रत्याशी का विरोध बढ़ा - घोषित प्रत्याशी का विरोध बढ़ा

छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा सीट पर भाजपा से घोषित प्रत्याशी कामाख्या प्रताप सिंह का पार्टी के लोग व्यापक स्तर पर विरोध कर रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी के विरोध में पार्टी के असंतुष्ट गुट ने गुप्त रूप से बैठक कर नई रणनीति बनाई. बैठक में तय किया गया टिकट बदलवाने के लिए भोपाल व दिल्ली जाकर संगठन के सामने मांग रखी जाएगी.

BJP infighting Conflict intensifies
छतरपुर जिले की महाराजुपर विधानसभा सीट पर BJP में घमासान तेज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 9:16 AM IST

छतरपुर।बीजेपी में अंदरूनी कलह रुकने का नाम नहीं ले रही है. छतरपुर जिले की महाराजपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी कामाख्या प्रताप सिंह का विरोध बढ़ने लगा है. पार्टी के नाराज नेताओं ने नौगांव के एक होटल में टिकट वितरण का विरोध करते हुए बैठक की. बैठक में प्रत्याशी का विरोध करने, भोपाल के साथ ही दिल्ली में संगठन नेतृत्व से मुलाकात कर टिकट बदलवाने की रणनीति पर चर्चा हुई. विधानसभा सीट से बीजेपी के विभिन्न पदाधिकारियों एवं दावेदारों की ने बैठक कर संकेत दे दिए हैं. हालांकि बैठक बेहद गुप्त तरीके से की गई लेकिन इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बैठक में कई नेता शामिल :बैठक में भाजपा के पूर्व विधायक से लेकर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित महाराजपुर विधानसभा सीट पर प्रभाव रखने वाले आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र के हरपालपुर, नौगांव, लुगासी एवं महाराजपुर मंडल के अलावा विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश जनप्रतिनिधि, जनपद सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष, पूर्व सहित एक सैकड़ा से अधिक पार्टी एवं संगठन के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर टिकट बदले जाने की मांग की है.

ये खबरें भी पढ़ें...

परिवारवाद का विरोध :असंतुष्ट गुट ने लोगों ने परिवारवाद, राजदरबार प्रथा का विरोध कर पार्टी फोरम पर बात रखते हुए किसी भी अन्य दावेदार को टिकट देने की मांग की है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में अभी डेढ़ महीने से अधिक का समय है, लेकिन पिछले दिनों भाजपा ने 39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुनावी माहौल गर्म कर दिया. महाराजपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह के पुत्र कामाख्या प्रताप सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद कामाख्या प्रताप सिंह द्वारा क्षेत्र में जनसंपर्क कर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. बता दें कि बीते चुनाव में कांग्रेस के नीरज दीक्षित ने भाजपा के मानवेंद्र सिंह को 14 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details