छतरपुर।बीजेपी में अंदरूनी कलह रुकने का नाम नहीं ले रही है. छतरपुर जिले की महाराजपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी कामाख्या प्रताप सिंह का विरोध बढ़ने लगा है. पार्टी के नाराज नेताओं ने नौगांव के एक होटल में टिकट वितरण का विरोध करते हुए बैठक की. बैठक में प्रत्याशी का विरोध करने, भोपाल के साथ ही दिल्ली में संगठन नेतृत्व से मुलाकात कर टिकट बदलवाने की रणनीति पर चर्चा हुई. विधानसभा सीट से बीजेपी के विभिन्न पदाधिकारियों एवं दावेदारों की ने बैठक कर संकेत दे दिए हैं. हालांकि बैठक बेहद गुप्त तरीके से की गई लेकिन इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बैठक में कई नेता शामिल :बैठक में भाजपा के पूर्व विधायक से लेकर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित महाराजपुर विधानसभा सीट पर प्रभाव रखने वाले आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र के हरपालपुर, नौगांव, लुगासी एवं महाराजपुर मंडल के अलावा विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश जनप्रतिनिधि, जनपद सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष, पूर्व सहित एक सैकड़ा से अधिक पार्टी एवं संगठन के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर टिकट बदले जाने की मांग की है.