मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chhatarpur : युवक अपनी कटी नाक को हाथ में लेकर पहुंचा जिला अस्पताल, जानें क्या है मामला - जमीन विवाद में युवक की नाक काटी

छतरपुर में युवक की नाक काटने का मामला सामने आया है. जहां घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है. उसका इलाज चल रहा है. मामला जमीन विवाद का है.

Young man nose cut off land dispute
युवक अपनी कटी नाक को हाथ में लेकर पहुंचा जिला अस्पताल

By

Published : Mar 1, 2023, 3:25 PM IST

छतरपुर।युवक पर हमला करने की घटना छतरपुर जिले के पिपट थाना क्षेत्र के गंज सिजारी गांव की है. जहां अस्पताल में भर्ती मानिकलाल अहिरवार की गांव के ही घसीटा अहिरवार ने नाक काट दी. अब वह उसके कान काटने की धमकी दे रहा है. घायल मानिक बताता है कि उसकी गांव के ही घसीटा अहिरवार से पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद चल रहा है. उन लोगों ने मेरी जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया है. जिसकी हमने थाने में शिकायत भी कर दी थी. जिस पर वह हमसे दुश्मनी बनाये हुए है.

कान काटने की भी धमकी :घायल ने बताया कि जब वह खंभे पर चढ़कर अपनी लाइट सुधार रहा था तो इसी बीच घसीटा आया और गालीगलौच करने लगा. इसके बाद वह खंभे से उतरा और उसका विरोध किया तो उसने मेरी नाक काट ली. इसके बाद कहने लगा- जाओ जिससे कहना है, कह दो. मैंने तेरी तो नाक काट ली है. उसने कान काटने की धमकी दी है. मामले की थाने में रिपोर्ट कर दी है. इस मामले में जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में आया है. उसकी किसी ने नाक काट ली है. हम सर्जरी द्वारा उसे जोड़ने का प्रयास करेंगे हो सकता कि वापस से उसमें ब्लड सफ्लाई चालू हो जाए. डॉक्टर बताते हैं कि अगर व्यक्ति 6 घंटे के अंदर आ जाए तो ही वह बेनिफीशियल होता है. इसमें लेट हो गए तो रिस्क ज्यादा है पर हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं.

Must Read : अपराध से जुड़ी ये खबरें

ग्रामीणों में रोष : वहीं, इस घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में काफी रोष है. इस कृत्य की निंदा उस गांव के लोग भी कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रंजिश को लेकर वाद-विवाद हो सकता है. लेकिन इस प्रकार की हरकत करना बेहद आपत्तिजनक है. जमीन विवाद चल रहा है तो पुलिस के पास जाएं, कोर्ट जाएं. लेकिन इस प्रकार का कृत्य करने से गांव में बहुत खराब संदेश जाता है. ग्रामीणों ने प्रार्थना की है कि उसकी नाक जुड़ जाए और पूरी तरीके से स्वस्थ हो जाए. वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details