छतरपुर।सामूहिक विवाह समारोह में 2 पुनर्विवाह भी हुए. सबसे विशेष विवाह ग्राम पनागर निवासी सुशीला कुशवाहा का रहा. जिनकी शादी लखनगुवां निवासी अज्जू कुशवाहा के साथ हुई. बता दें कि कुछ महीने पहले सुशीला कुशवाहा के पूर्व पति ने आत्महत्या कर ली थी. पारिवारिक विवाद और कर्ज के चलते पति के साथ छोड़ देने के कारण सुशीला अपने 3 बच्चों के साथ अकेली हो गईं थी. सुशीला की मुलाक़ात 1 माह पहले 8 किलोमीटर दूर के गांव लखनगुवां निवासी अज्जू कुशवाहा से हुई थी.
महिला ने प्रेमी को सुनाई व्यथा :सुशीला ने अपनी व्यथा उसे बताई. अज्जू की शादी नहीं हुई थी. दोनों में आपसी सहमति बनी और अज्जू ने उसे उसके बच्चों सहित स्वीकारने और शादी करने की बात कही. जिस पर दोनों राजी हो गये. सुशीला के परिजन तैयार नहीं थे तो दोनों ने अपनी मर्ज़ी से शादी करने का मन बनाया और रजिस्ट्रेशन कर मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना अंतर्गत छतरपुर नगरपालिका में अपना विवाह संपन्न कराया. इस दौरान वधूपक्ष से कोई भी मौजूद नहीं रहा. सिर्फ उसके तीनों बच्चे मौजूद रहे. वहीं वर पक्ष से सभी मौजूद थे.