छतरपुर।जिले सहित पूरे देश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं राज्य सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर भी निशाना साधा. विधायक ने पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े हुए दामों के मुद्दे पर कहा कि पूरे भारत में इस समय सभी जगहों पर किसान खेती के लिए तैयार खड़े हैं. बोवनी के समय डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाना किसानों के साथ धोखा करना है. बड़े हुए डीजल एवं पेट्रोल की वजह से किसानों को खेती करने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ETV भारत से बोले कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित, असंतुलित है सीएम शिवराज का मंत्रिमंडल
बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि खेती के समय पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से किसानों को परेशान होना पड़ रहा है. जबकि उन्होंने सीएम शिवराज के मंत्रिमंडल असंतुलित बताया.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार भले ही किसानों को लेकर बड़े-बड़े दावे और वादे करें, लेकिन हकीकत कुछ और है. मध्य प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार की नीयत साफ दिखाई दे रही है कि वह किसान विरोधी है. प्रदेश में हुए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर नीरज दीक्षित ने कहा है कि, प्रदेश में चोरी की सरकार है. 90 दिन बाद शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार किस हद तक संतुलित है.
विधायक ने बातचीत के दौरान कहा कि जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है, आने वाले समय में जनता उन्हें पूरी तरह से नकार देगी. जो विधायक कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं वे उपचुनाव में हारेंगे.