अयोध्या मामले पर बोले निर्मोही अखाड़ा के महंत, 'सुप्रीम कोर्ट के फैसला का करते हैं स्वागत' - छतरपुर न्यूज
अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद निर्मोही अखाड़े के महंत ने भी इसका स्वागत किया है. महंत भगवान दास का कहना है कि फैसला का हम स्वागत करते हैं.
अयोध्या मामले पर बोले निर्मोही अखाड़ा के महंत
छतरपुर। लंबे समय के इंतजार के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर फैसला सुना दिया है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की विशेष बेंच ने अयोध्या की विवादित जमीन पर रामलला विराजमान का हक माना है. राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार तीन महीने में एक ट्रस्ट बनाएगा, जो मंदिर निर्माण का काम देखे. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सभी धर्म के लोगों ने इसका खुले दिल से स्वागत किया है.