मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांच हजार रूपए घूस लेते धराया पटवारी, बर्बाद फसल की रिपोर्ट बनाने के लिए की थी डिमांड - लोकायुक्त पुलिस

छतरपुर जिले के राजनगर तहसील में गोमाकला हल्का पटवारी रतिराम अहिरवार को लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार रूपए घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा है.

पांच हजार की घूस लेते पकड़ाया पटवारी

By

Published : Sep 17, 2019, 1:33 AM IST

छतरपुर। सागर लोकायुक्त पुलिस ने राजनगर तहसील के गोमाकला हल्का पटवारी रतिराम अहिरवार को कार्यालय में किसान से पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया. इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पांच हजार की घूस लेते पकड़ाया पटवारी

किसान पन्नालाल पटेल ने बताया कि लगभग आठ माह पहले कपिलधारा कूप निर्माण के लिए पटवारी ने प्रतिवेदन बनाने हेतु 10 हजार रुपए की मांग की थी, जो तीन हजार देने पर निपटी थी. हाल ही में उड़द की फसल के अफलन की रिपोर्ट बनाने के लिए पटवारी ने दो हजार रुपए की डिमांड की थी, दोनों का मिलाकर पांच हजार रुपए में सेटलमेंट हो गया.

घूस की शिकायत किसान ने लोकायुक्त पुलिस सागर से 10 दिन पहले ही कर दी थी. जिस पर लोकायुक्त एसपी रामेश्वर सिंह यादव के निर्देशन में डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में टीम बनाकर सोमवार दोपहर लगभग 1.30 बजे राजनगर की गढ़ी कार्यालय पहुंची, जहां पटवारी को पांच हजार रूपए घूस लेते दबोच लिया. जिसके बाद पाटवारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details