छतरपुर। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर कर्री गांव में कुंड सरकार धाम मौजदू है. लोगों की आस्था का केंद्र बना ये सिद्ध धाम अपने आप में अनूठा है. यहां की प्राकृतिक चट्टानों के बीच से 12 महीने पानी बहता रहता है, जो हजारों लोगों की प्यास बुझाता है. पंडित बताते हैं कि भीषण सूखा होने के बाद भी यहां पानी की धारा कल-कल करती बहती रहती है, जबकि श्रद्धालु इसे हनुमानजी का चमत्कार मानते हैं.
आस्था का केंद्र बना कुंड सरकार धाम, प्राकृतिक चट्टानों के बीच से 12 महीने बहता है पानी
जिले के कर्री गांव में मौजूद कुंड सरकार धाम इन दिनों आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकानाएं पूरी होती हैं.
आस्था का केंद्र बना कुंड सरकार धाम
इस पवित्र सिद्ध धाम का इतिहास आज से कई वर्ष पुराना बताया जाता है. किवदंती है कि इस जगह एक कॉन्स्टेबल को भगवान ने दर्शन दिए थे, तभी से यह स्थान क्षेत्रवासियों के लिए आस्था का केंद्र बन गया. मंदिर में मौजूद महंत ने बताया कि लोग श्रद्धा और विश्वास के साथ यहां दर्शन करने आते हैं. मान्यता है कि यहां आने वाले भक्त निराश होकर नहीं लौटते, सभी की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
Last Updated : Oct 16, 2019, 2:25 PM IST