छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक वारदात सामने आई है जहां एक सगे भाई ने जमीनी विवाद के चलते अपने भाई और भाभी का कत्ल कर दिया. जमीनी विवाद को लेकर अपने भाई और उसकी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना अलीपुरा के करारा गंज की है. जहां खेत पर सो रहे दीनदयाल कुशवाहा और उसकी पत्नी सीमा कुशवाहा खेत मे चारपाई पर सो रहे थे. तभी दीनदयाल के सगे छोटे भाई आनंदपाल ने दोनों को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी.
- जमीनी विवाद बना हत्या का कारण
ये पूरी वारदात की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार आरोपी आनंदपाल की अपने भाई और भाभी से जमीन को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चलता रहा था. जिसके चलते आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. जिस वक्त आरोपी अपने भाई और भाभी को मार रहा था. उसी समय मृतक के बच्चों ने घटना को देख लिया जिसके बाद आरोपी ने बच्चों को भी जान से मारने की कोशिश की. लेकिन किसी तरह भागकर बच्चों ने अपनी जान बचा ली.