अरहान बना कृष्ण तो अफसा बनी देवकी, खान परिवार मनाता है जन्माष्टमी - chhatarpur
छतरपुर में रहने वाला खान परिवार हर साल धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाता है. ये परिवार न सिर्फ जन्माष्टमी मनाता है बल्कि हर साल अपने बच्चों को भगवान कृष्ण का स्वरूप बनाकर तैयार भी करता है.
अरहान बना कृष्ण तो अफ़सा बनी देवकी
छतरपुर। सदभावना की मिशाल देते हुए जिले के खान परिवार ने जन्माष्टमी के मौके पर अपने दोनो बच्चों को श्रीकृष्ण और माता देवकी के स्वरुप में तैयार किया है. यही नहीं हर साल ये परिवार बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाता है.