मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने लोगों के सामने जोड़े हाथ, लॉकडाउन का पालन करने की अपील की

छतरपुर के खजुराहो में पुलिस ने लोगों से हाथ जोड़कर लॉकडाउन का पालन करने की अपील करती दिखाई दी. जिस लोगों ने सभी नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया.

Khajuraho Police appeal to people to follow the lockdown
पुलिस ने लोगों के सामने जोड़े हाथ

By

Published : Apr 30, 2020, 12:21 PM IST

छतरपुर। पर्यटन नगरी खजुराहो में अब तक पुलिस लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों से सख्ती से पेश आ रही थी. जहां पुलिस सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों पर पर डंडे चलाकर नियमों का पालन करवा रही थी. वहीं गुरूवार को खजुराहो पुलिस लोगों से हाथ जोड़कर कानून का पालन करने की अपील करती दिखाई दी. जिसको देखकर लोगों ने भी कानून का पालन करने का आश्वासन दिया. पुलिस को हाथ जोड़ते देख लोगों ने तुरंत मास्क पहन लिए और बाइक सवारों ने दूसरी सवारी भी वहीं उतार दी.

खजुराहो में 21 अप्रैल से एक दिन छोड़कर सुबह 8 बजे से 12 बजे तक दुकानों को छूट दी जा रही है. जहां गुरूवार को दुकानें खोली गई थी, इसलिए खजुराहो पुलिस ठीक 12 बजे नगर के सबसे व्यस्त क्षेत्र गोल मार्केट तिराहे पर स्पीकर से सभी दुकानदारों से दुकान बंद करने का निवेदन कर रही थी. इस दौरान पुलिस लोगों से हाथ जोड़कर घर जाने की अपील कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details