छतरपुर।खजुराहो के जय मां अंबे मैरिज हाउस में लगी आग लग गई. आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि दूर-दूर तक धुंए के उठ रहे गुबारों को देखा जा सकता था. प्रशासन की सक्रियता के चलते कई घंटों तक संघर्ष करने के बाद देर शाम तक आग बुझाने में सफलता हासिल हुई.
मैरिज हाउस में लगी भीषण आग - आग बुझाने के लिए दिवारों को तोड़ा
दरअसल खजुराहो के जय मां अंबे मैरिज हाउस में दोपहर को लगी आग लग गई. आग का विकराल रूप देखकर प्रशासन ने आग बुझाने के लिए नगर पालिका छतरपुर और जिले के विभिन्न नगर परिषदों के फायर बिग्रेड के अलावा नगर परिषद खजुराहो राजनगर के फायर बिग्रेड और एयरपोर्ट का फायर बिग्रेड बुलाया. लेकिन एयरपोर्ट का फायर बिग्रेड बड़ा होने के कारण अंदर ना जा पाने से आग बुझाने में देरी हो रही थी. हालांकि आनन-फानन में गेट और दीवारों को तोड़ा गया, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका.
अनियंत्रित होकर पलटा नमक से भरा ट्रक, लगी भीषण आग
- प्रशासन ने बड़ी दुर्घटना होने से बचाया
अगर आग बुझाने में देरी हो जाती तो आसपास के घरों में भी आग के पकड़ने की आशंका बढ़ जाती. लेकिन पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने अपने तरीके से प्रयास जारी रखा, तब कहीं आग पर काबू पाया जा सका. आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है. फिलहाल एक बहुत बड़ी दुर्घटना जो की विकराल रूप धारण कर सकती थी, उससे प्रशासन ने रोक लिया. मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया के अलावा राजनगर एसडीएम डीपी द्विवेदी, खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, तहसीलदार विजय कुमार सेन, खजुराहो थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर, खजुराहो नगर परिषद के सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, नगर परिषद के कर्मचारी और पुलिस बल बड़ी संख्या में मौजूद रहा.