छतरपुर। मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत महाराजपुर नगर में एड्स से संबंधित विषयों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. नुक्कड़ के माध्यम से विभिन्न वार्डों में आम लोगों को एड्स से बचाव के उपाय और असुरक्षित यौन संबंधों के विषय में ग्रामीणों को जागरूक किया गया.
नुक्कड़ सभा के जरिए एड्स के प्रति लोगों को किया गया जागरूक - मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति
छतरपुर के महाराजपुर नगर में जन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ के माध्यम से लोगों को एड्स के बारे में जागरूक किया गया.
एड्स को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
देश में लगातार बढ़ रहे एड्स के मामलों को लेकर चिंतित भारत सरकार अब एनजीओस के माध्यम से नुक्कड़ नाटक करवाकर लोगों को एड्स जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं. जन जागरूकता अभियान में प्रभारी एसटीआई काउंसलर सचिन चौरसिया, ओटीआई काउंसलर बृजेश चतुर्वेदी मौजूद रहे.