मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिश्वत लेते हुए स्वच्छ भारत अभियान की प्रभारी गिरफ्तार, शौचालय बनाने के लिए पैसे लेने का आरोप

छतरपुर में स्वच्छ भारत अभियान की प्रभारी नीलम पांडे को सागर लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

In charge arrested while taking bribe
रिश्वत लेते हुए स्वच्छ भारत अभियान की प्रभारी गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Feb 19, 2020, 1:32 PM IST

छतरपुर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनवाए जा रहे हैं. जनपद पंचायत छतरपुर में स्वच्छ भारत अभियान की प्रभारी नीलम पांडे को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सागर लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है. आवेदक का कहना है कि नीलम पांडे प्रति शौचालय पर 5 हजार रुपए की मांग कर रही थीं, जिसकी शिकायत उसने सागर लोकायुक्त में की थी.

रिश्वत लेते हुए स्वच्छ भारत अभियान की प्रभारी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक नीलम पांडे ने फरियादी सचिव जितेंद्र सिंह से 5 हजार रुपए की मांग की थी, जिसकी शिकायत उसने सागर लोकायुक्त से कर दी थी. जिसके बाद टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए नीलम पांडे को गिरफ्तार किया है. नीलम पांडे का कहना है कि उसे पता ही नहीं चला कि कब आवेदक उसके पास आया और पैसे रखकर चला गया. जितेंद्र सिंह का कहना है कि नीलम पांडे उसके गांव में शौचालय बनवाने के लिए पैसे की मांग कर रही थीं.

जनपद पंचायत में बैठने वाली नीलम पांडे स्वच्छ भारत अभियान की प्रभारी हैं. इसके पहले भी इनकी कई बार शिकायतें मिलती रही हैं. इस बार लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Feb 19, 2020, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details