छतरपुर। प्रदेश सहित जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. महाराजपुर के मुखर्रा गांव के ग्रामीण को सिंहपुर बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्षेत्र के कई इलाके जलमग्न हो गए है. वहीं हालात को देखते हुए कलेक्टर ने दो गांवों को विस्थापित करने की घोषणा की है.
सिंहपुर बैराज से छोड़ा गया पानी, कई इलाके हुए जलमग्न - ETV BHARAT
छतरपुर के महाराजपुर के कई इलाकों में सिंहपुर बैराज से पानी छोड़े जाने के चलते पानी भर गया है. इलाकों के जलमग्न होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है.
बीते दिन कलेक्टर और स्थानीय विधायक प्रशासनिक महकमे के साथ पहुंचे प्रभावितों से मिलने पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. बांध में रिसाव के चलते कई जगह पानी भर गया, जिससे ग्रामीणों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों की परेशानी का मामला जब मीडिया पहुंचा तो स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों का समस्या का हल करने के लिए दिशा-निर्देश दिए थे. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन लगातार ग्रामीणों की व्यवस्था में लगा था.
वहीं कलेक्टर ने मुखर्रा सहित एक अन्य गांव को विस्थापित करने की घोषणा कर दी. साथ ही किसानों को बर्बाद हुई फसलों का उचित मुआवजा देने की भी बात कही है, इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित, एसडीएम बीबी गंगेले महाराजपुर, तहसीलदार संजय जैन सहित पूरा प्रशासनिक महकमा कलेक्टर के साथ रहा है.