छतरपुर । जिले के बिजावर में एसडीएम डीपी द्विवेदी ने शासकीय अमले के साथ निजी गोदाम पर छापेमार कार्रवाई की है. देर रात जारी रही कार्रवाई में एसडीएम ने दो ट्रक सहित 285 बोरी सरकारी गेहूं सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस से जब्त किये हैं साथ ही गोदाम को सील कर दिया है. वहीं सरकारी गेहूं से भरे ट्रक को थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया गया है.
दो ट्रक सहित 285 बोरी सरकारी गेहूं जब्त, गोदाम सील - two trucks seized in raid operation
बिजावर से एसडीएम द्वारा छापेमार कार्रवाई में जो ट्रक सहित 285 बोरी सरकारी गेहूं पीडीएस से जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान गोदाम को सील कर दिया गया है.
285 बोरी सरकारी गेहूं पीडीएस से जब्त
बताया जा रहा है कि गेहूं से भरे ट्रक बड़ामलहरा से गरीबों को बांटने के लिए लाया जा रहा था. गेहूं व्यापारियों द्वारा यहां आए दिन खुलेआम खेल खेला जा रहा है. इस कार्रवाई में प्रभारी तहसीलदार दुर्गेश तिवारी, थाना प्रभारी राजेश पांडेय, मंडी अधिकारी, मौजूद रहे.
Last Updated : Jun 21, 2020, 11:48 AM IST