मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, एससी की जगह युवती को दे दिया ओबीसी का प्रमाण पत्र - छतरपुर

छतरपुर की एक युवती ने सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल पद के लिए आवेदन दिया था. युवती के डॉक्यूमेंटस की जांच हुई, तो उसे जाति प्रमाण पत्र के चलते बाहर कर दिया गया.

धरा सलमान कुमार

By

Published : Jul 15, 2019, 9:54 PM IST

छतरपुर। जिले में एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसके चलते एक युवती की सरकारी नौकरी लगने से पहले ही खतरे में पड़ गई. अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते युवती को एससी की जगह ओबीसी का जाति प्रमाण थमा दिया गया.


धरा सलमान कुमार नाम की युवती ने सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल पद के लिए आवेदन दिया था. युवती के डॉक्यूमेंटस की जांच हुई, तो उसे जाति प्रमाण पत्र के चलते बाहर कर दिया गया. दरअसल मान कुमार अहिरवार एससी में आती है और छतरपुर तहसील के कर्मचारियों ने उसे ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र थमा दिया. जिसके चलते उसे बाहर कर दिया गया.

सरकारी कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही


युवती ने ने अधिकारियों को अपने भविष्य का हवाला दिया, तो उन्होंने उसे दो दिन का समय देते हुए जाति प्रमाण पत्र लाने की बात कही. जिसके बाद मान कुमार और उसका भाई लगातार सरकारी अधिकारियों और कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. कोई कार्रवाई न होते देख दोनों भाई-बहन एडीएम प्रेम सिंह चौहान के पास पहुंचे. जहां उन्होंने हर संभव मदद देने की बात करते हुए सही जाति प्रमाण पत्र बनवाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details