छतरपुर। बिजावर क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों से भरा जंगल है और यहां का आम जनजीवन इन्हीं जंगलों पर निर्भर है. यहां लोगों की रोजी- रोटी लॉकडाउन में भी इन्हीं साधनों पर चल रही है. जिसे देखते हुए छतरपुर जिले के सहायक वनसंरक्षक हरमन वोपेराव और रेंजर एके तिवारी ने भारतपुरा और नयाताल पत्ती फड़ का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के साथ मास्क लगाये रखने की अपील की गई.
सहायक वनसंरक्षक और रेंजर ने तेंदू पत्ती फड़ का किया निरीक्षण, मास्क लगाकर काम करने के दिए निर्देश
छतरपुर जिले का बिजावर इलाका प्राकृतिक संसाधनों से भरा जंगल है और यहां का आम जनजीवन इन्हीं जंगलों पर निर्भर है. यहां लोगों की रोजी-रोटी लॉकडाउन में भी इन्हीं साधनों पर चल रही है. जिसे देखते हुए छतरपुर जिले के सहायक वनसंरक्षक हरमन वोपेराव और रेंजर एके तिवारी ने भारतपुरा और नयाताल पत्ती फड़ का निरीक्षण किया.
सहायक वनरक्षक हरमन वोपेराव और रेंजर एके तिवारी ने भारतपुरा और नयाताल पत्ती फड़ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम के उपाय और लॉकडाउन का पालन करने के लिए सभी को निर्देश दिए, साथ ही तेंदूपत्ती फड़ में काम कर रहे श्रमिकों से बातचीत की. उन्होंने सभी को कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को बचाने के लिए एतियात बरतने की अपील की.
इस दौरान उन्होंने तेंदूपत्ते की गुणवत्ता की भी जांच की. तेंदूपत्ती फड़ में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए वन विभाग के कर्मचारियों को फड़ों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं. एक दिन पहले ही बिजावर रेंज के एसडीओ एके दीक्षित भी नायताल में फड़ों का निरीक्षण कर चुके हैं. निरीक्षण के दौरान बिजावर रेंज के रेंजर एके, तिवारी भी मौजूद थे.