मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ अराजक तत्वों ने की शर्मनाक हरकत, जांच में जुटी पुलिस

गांधी चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के हाथों में कुछ शरारती तत्वों ने धर्म विशेष के झंडे पकड़ा दिए. प्रशासन झंडों को हटवाकर कार्रवाई की बात कर रहा है.

महात्मा गांधी की प्रतिमा

By

Published : Jul 20, 2019, 7:33 PM IST

छत्तरपुर।विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो में महात्मा गांधी के अपमान का मामला सामने आया है. यहां गांधी चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के हाथों में कुछ शरारती तत्वों ने धर्म विशेष के झंडे पकड़ा दिए. मामले के बाद स्थानीय प्रशासन झंडों को हटाने के बाद कार्रवाई की बात कर रहा है.

महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ अराजक हरकत

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमेशा अपने हाथों में तिरंगे को लेकर चलते थे, उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत की एकता और अखंडता में लगा दिया. महात्मा गांधी अपने पूरे जीवनकाल में सभी जाति और धर्म के लोगों को एक साथ जोड़ने के लिए संघर्ष करते रहे. लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने गांव के गांधी चौराहे पर बनी महात्मा गांधी की प्रतिमा के हाथों में धर्म विशेष के झंडे थमा दिए.

मामले के बाद स्थानीय प्रशासन झंडे निकाल कार्रवाई की बात कर रहा है. तहसीलदार का कहना है कि मैंने संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी है. जल्द ही महात्मा गांधी के हाथों से यह झंडे हटा दिए जाएंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं खुद जाकर उन झंडों को हटा दूंगा. उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details