मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांच साल की बच्ची लापता, पूरी रात तलाश के बाद भी पुलिस खाली हाथ - child miss from grandparent home

बमीठा थाना क्षेत्र के धमना गांव में एक बच्ची खेलते-खेलते अचानक गुम हो गई. जिसके बाद बच्ची के पिता ने रिश्तेदारी और गांव में उसकी तलाश की, लेकिन बच्ची नहीं मिली. ऐसे में परिजनों ने थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Five-year-old girl missing while playing in chhatarpur
लापता बच्ची

By

Published : Jul 7, 2020, 4:34 PM IST

छतरपुर। बमीठा थाना क्षेत्र के धमना गांव में एक बच्ची खेलते-खेलते अचानक गुम हो गई. जिसके बाद बच्ची के पिता ने रिश्तेदारी और गांव में उसकी तलाश की, लेकिन बच्ची नहीं मिली. ऐसे में परिजनों ने थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई है.

हिरगुआ की रहने वाली पांच साल की वंदना अपनी मां के साथ अपने नाना डिल्ली पाल के घर गई थी. सोमवार की शाम बच्ची गांव के बाबा मंदिर के पास खेल रही थी. जोकि अचानक गुम हुई. जिसके बाद बच्ची के नाना डिल्ली पाल ने अपने रिश्तेदार और गांव में तलाश की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

वहीं पिता की सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची, जिसने ग्रामीणों के साथ बच्ची की रात भर तलाश की. इस दौरान आशंका के चलते बच्ची को गली-मोहल्ले, कुएं-तालाब और खेतों में ढूंढ़ा गया, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details