छतरपुर। देशभर में जहां कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है, तो वहीं लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद से ही संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के ऐसे कई हिस्से हैं जो कोरोना की चपेट में नहीं थे, लेकिन अब वहां भी कोरोना मरीजों की पुष्टि होने लगी है. धीरे-धीरे कई इलाके कोरोना स्पॉट में तब्दील होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में छतरपुर की बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में भी पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है, जिसके बाद से ही लोगों में डर का माहौल बन गया है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन ने एरिया को पहले सेनिटाइज करवाया और उसके बाद तत्कालीन प्रभाव में क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
छतरपुर : बड़ामलहरा क्षेत्र में कोरोना की दस्तक, इलाका कंटेनमेंट एरिया घोषित
बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है. पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन सहित लोगों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर एरिया को सेनिटाइज कर कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है.
कोरोना टॉस्क फोर्स सचिव बीएमओ डॉक्टर हेमन्त मरैया ने कहा कि युवक गुड़गांव से 7 जून 2020 को मलहरा आया था, जो 8 जून को बड़ामलहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में थर्मल स्क्रीनिंग कराने के लिए गया था. उसी दौरान गले में खराश होने पर डॉक्टरों ने कोरोना जांच के लिए सैम्पल को सागर के मेडिकल कॉलेज में भेज दिया था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
इस मामले की जानकारी लगते ही विधायक कुंवर प्रद्युम्न सिंह लोधी, एसडीएम एनआर गोंड, एसडीओपी आरआर साहू, जनपद सीईओ अजय सिंह, बीएमओ डॉक्टर हेमन्त मरैया, नायब तहसीलदार केके गुप्ता, थाना प्रभारी राकेश साहू, सीएमओ प्रदीप रिछारिया भी मौजूद रहे.