मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फसल पंजीयन की साइट न चलने से किसान परेशान

गढ़ीमलहरा फसल पंजीयन की साइट पिछले 3 दिनों से नहीं चल रही है, जिसके चलते किसान परेशान हो रहे हैं.

Farmers upset due to not running the site of crop registration
फसल पंजीयन की साइट ना चलने से किसान परेशान

By

Published : Feb 23, 2021, 6:25 PM IST

छतरपुर।मध्यप्रदेश शासन खरीदी केंद्रों के माध्यम से फसल के समर्थन मूल्य पर खरीददारी के तमाम दावे और वादे करती है, लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजर आ रहा है. दरअसल यहां समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किए जा रहे पंजीयन की साइट पिछले 3 दिनों से नहीं चल रही है, जिसके कारण गढ़ीमलहरा के आसपास के क्षेत्रों के किसान परेशान हैं.

बता दें कि गढ़ीमलहरा की सहकारी समिति में आज किसानों की लंबी लाइन लगी रही. समिति प्रबंधक का कहना है उन्होंने व्यवस्थाओं को देखते हुए 3 कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात कर दिए हैं, लेकिन साइट डाउन होने के कारण दिनभर में मात्र 2 पंजीयन ही सफल हो पाए हैं. जिसके कारण किसान परेशान हैं.

वहीं किसान हरिदास कुशवाहा ने बताया कि वह पिछले 3 दिनों से लगातार सोसायटी आ रहे हैं, लेकिन पंजीयन नहीं हो पा रहा है. देश के प्रधानमंत्री भले ही डिजिटल इंडिया की बात करते हैं, लेकिन जब इस प्रकार से किसानों को परेशान होना पड़ रहा है तो आखिर देश के प्रधानमंत्री का सपना कैसे पूरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details