छतरपुर। जिले में दो दिन पहले हुई बारिश के बाद किसान लगातार फसलों के नुकसान की बात कह रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन बार-बार इस बात को कह रहा है कि कहीं-कहीं बारिश और ओले जरूर गिरे हैं, लेकिन फसलों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
बारिश से फसलों के नुकसान से किसान परेशान, प्रशासन कर रहा इनकार
छतरपुर में दो दिन पहले हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद किसान फसलों के नुकसान की बात कर रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन इस बात को सिरे से नकार रहा है.
बारिश से फसलों के नुकसान से किसान परेशान
दो दिन पहले हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसान परेशान हैं. कुछ किसानों का कहना है कि बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गेहूं की फसल लगभग 50% तक खराब हो गई है. अगर मौसम इसी तरह खराब रहा, तो गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी, लेकिन जिला प्रशासन इस बात को मानने को तैयार ही नहीं है. किसान भले ही फसलों के नुकसान की बात कह रहे हों, लेकिन जिले के एडीएम प्रेम सिंह चौहान इस बात को सिरे से नकार रहे हैं.