छतरपुर। छतरपुर जिला अस्पताल इन दिनों खुद बीमार है. अस्पताल में स्टाफ और असुविधाओं की कमी के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल के हालात इस कदर खराब हैं कि यहां कोई मरीज गंभीर हालत में आता है तो उसे तुरंत दूसरे अस्पताल के लिए रेफर करना पड़ता है.
छतरपुर का सबसे बड़ा जिला अस्पताल बीमार, मरीज तो मरीज हॉस्पिटल प्रबंधन भी परेशान - छतरपुर अस्पताल असुविधाएं
छतरपुर का जिला अस्पताल स्टॉफ और असुविधाओं के चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
सिविल सर्जन और सीएमएचओ कई बार अपने वरिष्ठ अधिकारियों सहित क्षेत्रीय नेताओं को मामले से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया. हॉस्पिटल के हालत जस के तस बने हुए हैं. स्टॉफ की कमी से प्रबंधन भी परेशान है.
सिविल सर्जन का कहना है कि हमारे यहां स्टाफ, नर्स और वार्ड की भी बेहद कमी है. यही वजह है कि लगातार जिला अस्पताल के हालात खराब होते जा रहे हैं. अस्पताल में लगभग 35 विशेषज्ञ डॉक्टरों की जरूरत है, लेकिन केवल 20 डॉक्टर ही अस्पताल में काम कर रहे हैं. अस्पताल में 126 स्टाफ नर्सों की जरूरत है, लेकिन 112 नर्स जिला अस्पताल की देखरेख में लगी हुई हैं. सिविल सर्जन आरपी पांडे ने बताया कि इन तमाम बातों को लेकर वे क्षेत्रीय नेताओं को भी अवगत करा चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकला है.