छतरपुर। बिजावर के खेराकला गांव के जंगल से वन विभाग के अधिकारियों ने आठ शिकारियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी जंगली सुअर का शिकार कर मांस पका रहे थे.मांस पकाकर खाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिकारियों को धर दबोचा. अधिकारियों ने आरोपियों से पका हुआ मांस, जंगली जानवर सुअर के कटे हुए पैर के टुकड़े, शिकार में उपयोग किये गए तार के फंदे, कुल्हाड़ी, चाकू सहित अन्य सामान भी जब्त कर लिया है.
जंगली सुअर का मांस पकाते आठ शिकारियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार
बिजावर में जंगली सुअर का मांस पकाकर खा रहे आठ आरोपियों को वन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है.
जंगली सुअर का मांस पकाते आठ शिकारियों को किया गिरफ्तार
शिकार में उपयोग किये गए तार के फंदे, कुल्हाड़ी, चाकू सहित अन्य सामान भी जब्त कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों ने खैराकला के निवासी डमरुआ, रद्दु, लक्ष्मना, हिमतिया, चंदू, जुगला, पिरवा अहिरवार, मधुआ रजक शामिल है. फिलहाल सभी आरोपियों पर वन्य प्राणी सरंक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.