मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर निकला कोरोना पॉजिटिव, किया गया क्वॉरेंटाइन - CMHO डॉ. विजय पथोरिया छतरपुर

जिला अस्पताल में एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में क्वॉरेंटाइन किया गया है. अस्पताल में हड़कंप का माहौल बना हुआ है. डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री चेक की जा रही है.

Corona positive
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 9, 2020, 5:54 PM IST

छतरपुर । जिले में पदस्थ एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद जिला अस्पताल के तमाम डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है. यह छतरपुर शहर का पहला ऐसा केस है, जिसमें डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिला अस्पताल में रहते हुए ड्यूटी करने वाला एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी पुष्टि जिला अस्पताल में पदस्थ आरएमओ आर पी गुप्ता ने की है. आर पी गुप्ता का कहना है कि फिलहाल डॉक्टर को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. दूसरी जांच के लिए उनका सैंपल सागर या भोपाल भेजा जाएगा.

जिला अस्पताल डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

जिला अस्पताल में पदस्थ जो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह ओपीडी और डायलिसिस प्रभारी रहते हुए मरीजों का इलाज करते रहे हैं. मामला सामने आने के बाद से जिला अस्पताल के डॉक्टरों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. मामला सामने आने के बाद से ही तमाम डॉक्टर्स की टेंशन बढ़ गई है.

CMHO डॉ. विजय पथोरिया का कहना है कि वे इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि कोरोना संक्रमित डॉक्टर किन-किन डॉक्टर्स और लोगों के संपर्क में आया है इसका पता लगाया जा रहा है. फिलहाल कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details